views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लोधा समाज की आराध्या वीरांगना रानी अवंती की जयंती 23 अगस्त को लेकर युवा क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति की तीसरी बैठक सैंती पंचवटी स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में वीरांगना रानी अवंती की शोभायात्रा, सभा स्थल सहित प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चाएँ की गई और शोभायात्रा मार्ग तय किया गया। कार्यक्रम को लेकर शिवनी मालवा मप्र विधायक व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर लोधा, मनोहर थाना विधायक प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द लोधा, राष्ट्रीय कथा वाचक प्रियंका भारती लोधा, हिन्दू जागरण मंच प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रूपसिंह लोधा सहित समाज के विभिन्न राजनेता, अधिकारीगणों को बतौर अतिथि आमंत्रित किये जाने का निर्णय हुआ। शोभायात्रा के पश्चात् अतिथियों का एवं समाज की विभिन्न प्रतिभाओं सम्मान किया जाएगा।
बैठक में लोधा महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव लोधा, युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार लोधा, युवा उपाध्यक्ष हरीश लोधा, रतन लोधा, दुर्गाशंकर, कोषाध्यक्ष रामराज, सह सचिव प्रकाश लोधा, संगठन मंत्री जसराज, विधि सलाहकार आनंद लोधा मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश लोधा, पूर्व विधि सलाहकार राजेंद्र लोधा, पटेल सोहन लोधा, शंकर लोधा, श्याम लोधा आदि मौजूद रहे।
