views

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त वृताधिकारी, थानाधिकारी, महिला अपराध अनुसंधान सैल के एएसपी बलवीर सिंह, एएसपी परबत सिंह और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसपी ने जिले में बढ़ते साइबर अपराध, महिला अत्याचार, वाहन चोरी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी जैसे मामलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाधिकारियों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग अपनाने और पेंडिंग मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। एसपी ने हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों पर लगातार नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में थानाधिकारी एवं वृताधिकारी को मौके पर मौजूद रहने को कहा। नशे के खिलाफ मुहिम तेज, तस्करी से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई के भी निर्देश।
साइबर अपराध पर रोक के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने को कहा।
एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाई जाएगी। अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं लोकल व स्पेशल आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आसूचना तंत्र को मजबूत करने पर भी ज़ोर दिया गया।
