views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव सिंह का खेड़ा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सूठमाल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टीम चेरावती ने शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
टीम चेरावती के पारोली अध्यक्ष भैरूलाल जाट, सदस्य राजू लाल गुर्जर, रामलाल जाट, किशन गुर्जर, विकास जाट सांवरिया शर्मा ने अपने गांव के प्रति कुछ करने हेतु संकल्प लेकर चेरावती टीम बना गांव के विद्यालय में पढ़ने वाले कमजोर आर्थिक स्थिति वाले बच्चे विद्यालय से विमुख नहीं हो, इस हेतु संपूर्ण विद्यालय के 150 बच्चों को 1 से 3 तक के छात्रों को तीन कॉपी, एक पेंसिल, रबर-शार्पनर, व 6 से 8 तक के छात्रों को 6 कॉपी पेंसिल रबर-शार्पनर वितरित किए।
इसी तरह से ग्राम शिव सिंह का खेड़ा में टीम चेरावती सदस्य राहुल रावत ईश्वर सिंह, शिवलाल जाट ने 35 छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री कॉपी, पेंसिल, रबर-शार्पनर वितरित किए ।
चेरावती टीम पारोली के अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य गांव में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
