views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज संस्था चित्तौड़गढ़ के ब्लॉक, इकाई व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सैंती स्थित श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में बैठक सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवनारायण जाट, सहनिर्वाचन अधिकारी गोवर्धनलाल जाट, नोसर देवी जाट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के 12 ब्लॉक के अध्यक्ष व कार्यकारिणी तथा इकाई अध्यक्ष व कार्यकारिणी के चुनाव हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ब्लॉक व इकाई की कार्यकारिणी हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है जो 10 अगस्त, 2025 तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। उक्त निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में जाकर इकाई व ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराएंगे। ब्लॉक शहर चित्तौड़गढ़ के लिए कैलाशचन्द्र धनेत, चित्तौड़गढ़ ग्रामीण गोपाल लाल कारूण्डा, निम्बाहेड़ा शांतिलाल पार्षद, भदेसर लेहरूलाल ओरड़ी, कपासन गणेशलाल गुंदली, कालूलाल पोटला, बड़ीसादड़ी भेरूलाल आसावरा, डूंगला जीतमल फतहपुरा, भोपालसागर सुरेश गुरजनिया, सुरेश डिण्डोली, राशमी देवीलाल लसड़ावन, छीतरमल सिंहपुर, गंगरार प्रहलाद बहेलिया, रामजस पीटीआई, बेगूं प्रभुलाल आजोलिया का खेड़ा तथा रावतभाटा के लिए गिरधारीलाल जाट को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
निर्वाचन के बाद आने वाले तेजा दशमी महोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ होगी। तेजा दशमी मेला 3 सितम्बर, 2025 को भव्य रूप से मनाया जायेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, संरक्षक नगजीराम जाट, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष भेरूलाल जाट, ऊँकारलाल एराल, मोतीलाल जाट, मदनलाल फौजी, मोहनलाल जाट, प्रकाश जाट, मनीष जाट, छात्रावास अधीक्षक रामेश्वरलाल जाट, आदि मौजूद रहे। बैठक के पश्चात् छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
