views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका के सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शुक्रवार विद्यार्थियों को हाथ कब धोने हे और कैसे धोने हे की जानकारी देकर हाथ धुला जागरूक किया।ईओ ललितसिंह देथा के निर्देशानुसार
कस्बे के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कपासन में जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें एम एस आर जी वाई लेखा सहायक ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को हाथ कब दिन चाहिए और हाथ धोने का सही तरीका बताया। बच्चों को बताया कि अपने हाथों को साफ, बहते पानी से गीला करें और साबुन लगाएं।अपने हाथों को आपस में रगड़कर झाग बनाएं और उन्हें अच्छी तरह से रगड़ें,अपने हाथों के पीछे, उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे भी रगड़ना सुनिश्चित करें।कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को रगड़ते रहें।अपने हाथों को बहते पानी के नीचे अच्छी तरह धो लें।अपने हाथों को साफ तौलिये से सुखाएं या हवा में सुखाएं।इसके साथ ही बच्चों को हैंडवाश करवाया गया।एसबीएम एम आई एस इंजीनियर रिया गर्ग और एमएसआर जीवाई रोजगार सहायक सुनीता शर्मा ने स्वच्छता के मूलमंत्र बताए। ओर बताया कि हाथ धोना एक असरदार स्वास्थ्य उपाय है। इससे दस्त की बीमारी 31% तक घटती है। कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों में यह बीमारी 58% तक कम हो जाती है। सामान्य लोगों में सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां 21% तक घटती हैं। उन्होंने स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ सार्वजनिक स्थान, स्वच्छ नालियां और जल स्रोतों की जानकारी दी। संस्था कार्यवाहक कांता टेलर,दीपा शर्मा,सरोज जांगिड़,शंकरलाल वर्मा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
