views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही जीआरपी टीम ने शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को दबोचा। युवक के पास से तलाशी के दौरान अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के अनुसार, यह कार्रवाई रेलवे पुलिस महानिदेशक, अजमेर पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पश्चिमी छोर स्थित पार्सल ऑफिस के पास गश्त कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और तेज़ कदमों से वापस मुड़ने लगा। संदेह होने पर उसे रोका गया और तलाशी में उसके पास से एक तेज धारदार अवैध चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक दर्जी, निवासी महेता चौक, भादसोडा, हाल निवासी न्यू क्लॉथ मार्केट, सुभाष चौक, चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया गया।
