252
views
views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा हरित राजस्थान व ग्राम पंचायत भादसोड़ा द्वारा हरित भादसोड़ा कार्यक्रम के तहत खेल मैदान के पास व गोस्वामी समाज के समाधी स्थल के पास भादसोड़ा प्रशासक व निवर्तमान सरपंच डॉ. शम्भू सुथार व ग्राम विकास अधिकारी उदय लाल जाट, मेट बाबू लाल पूर्बीया सहित नरेगा श्रमिको ने पौधरोपण किया गया जिसमे राजस्थान सरकार द्वारा 1058 पौधों का टारगेट दिया गया जिसको ग्राम पंचायत भादसोड़ा द्वारा टारगेट से ज्यादा लगभग 1700 पौधों का टारगेट लगभग पूरा किया जा रहा है, पंचायत द्वारा पौधों कि सुरक्षा के लिए तारबंधी कि गयी जिससे पौधों कि सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके व हरित भादसोड़ा का उद्देश्य पूरा हो सके जिससे क्षेत्र में हरियाली हो सके।
