views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नाग पंचमी के पावन अवसर पर आगामी मंगलवार को श्री चौमुखा महादेव जी मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सायं 6 बजे से शुरू होगा। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर पहले भगवान श्री चौमुखा महादेव जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसके बाद छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके पश्चात सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अपेक्षा है। श्री महादेव जी का दिव्य श्रृंगार, छप्पन भोग का भव्य आयोजन, सायंकालीन महाआरती, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर श्री चौमुखा महादेव शंकर घट्टा के सभी भक्तों ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बनें।
