views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। झालावाड़ जिले में जर्जर विद्यालय भवन गिरने से हुई दुर्घटना के मध्यनजर उपखण्ड क्षेत्र में जर्जर राजकीय भवनों (विद्यालय, आंगनबाड़ी, चिकित्सालय) की भौतिक सत्यापन/निरीक्षण किये जाने के निर्देशों में अद्योहस्ताक्षरकर्ता द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण करते हुये चित्तौड़ी, भाटीयों का खेड़ा, गिलुण्ड, खरड़ीबाबड़ी इत्यादि में स्थित विद्यालय व अन्य भवनों का निरीक्षण किया गया। खरडी बावडी आंगनवाड़ी की छत और फर्स खराब स्थिति में होने से बन्द करने व बच्चों को नहीं बिठाने हेतु पाबन्द किया एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी के उपर रखी निजी पानी की टंकी को भी हटाया जावे। स्कूल के क्षतिग्रस्त कमरों को बन्द करने (बास की बल्ली और रस्सी) हेतु पाबंद किया साथ ही झाडियों की सफाई के निर्देश दिये। खरडी बावडी विद्यालय में अन्दर जाने का रास्ता खराब होने से ग्रामविकास अधिकारी को सही कराने के निर्देश दिये गये। खरड़ी बाबड़ी विद्यालय के दो कमरे खराब स्थिति में होने से बन्द करने के निर्देश दिये। भाटियों का खेडा स्कूल परिसर में आंगनवाडी बहुत खराब स्थिति में होने बन्द करने व मलबे को जैसीबी से हटाने के निर्देश दिये गये। मिड डे मील बनाने वाले कमरे में दरारें पाई गई। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलुण्ड मिड डे मील स्कूल रोड़ डेमेज है दो कमरों में दरारें आ रही है तथा पुरानी बिल्डिंग ओर नई बिल्डिंग के जांइन्ट सही नहीं होने से पानी आ रहा है। डीएमफटी फण्ड से स्वीकृत कमरे अधुरें पडे है जिससे शीघ्र ही शुरू कराने हेतु निर्देशित किया गया। ठैकेदार द्वारा सामग्री लाने हेतु दिवार तोड़ने से जानवरों के विद्यालय में आने से पुनः दीवार बनाये जाने हेतु पाबंद कराये जाने के निर्देश दिये गये। खस्ताहाल भवनों में कक्षा नहीं लगाने व वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश सभी संस्था प्रधानों को दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के वार्डाे में स्थित भवनों के निरीक्षण हेतु ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है साथ ही सभी सहायक अभियन्ताओं को जर्जर पाये जाने वाले भवनों का तखमीना तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
