views

सीधा सवाल। कनेरा। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री एवं कनेरा विधायक श्री चंद कृपलानी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कनेरा घाटा मंडल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक अनूठे और खास अंदाज़ में बधाई दी। मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में विधायक कृपलानी को कनेरा की सुप्रसिद्ध मिठाई "गोंद पाक" से तोला गया। इस अवसर पर करीब सवा क्विंटल गोंद पाक का उपयोग किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह आयोजन केवल जन्मदिन की खुशी तक सीमित नहीं था, बल्कि विधायक द्वारा अब तक के डेढ़ साल के कार्यकाल में क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के प्रति आभार जताने का प्रतीक था। निंबोदा लघु सिंचाई परियोजना, राजकीय महाविद्यालय कनेरा की स्थापना, कनेरा से सेमलिया महादेव, कनेरा से निंबोदा, एवं कनेरा से मेलाना तक की पक्की सड़कों का निर्माण, साथ ही अन्य आधारभूत ढांचे के कार्य भी करने पर आभार जताया।
