views

सीधा सवाल चित्तौड़गढ़ । चितराजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में 26 जुलाई को प्राचार्य डॉ.गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भव्य और प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं साहित्य समिति , इतिहास विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध 1999 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीर सैनिकों की वीरगाथा सुनाते हुए बताया कि कैसे टाइगर हिल, तोलोलिंग, द्रास और कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया। प्राचार्य महोदय ने यह भी बताया कि यह युद्ध न केवल सैन्य बल का, बल्कि देश की एकता, आत्मबल और राष्ट्रभक्ति का परिचायक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
साहित्य समिति प्रभारी ने “कारगिल विजय दिवस : एक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया, जिसमें युद्ध की पृष्ठभूमि, घटनाक्रम और भारत की रणनीतिक सफलता पर जानकारी दी गई। व्याख्यान अत्यंत जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति कविताएं की। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जसप्रीत कौर द्वारा किया गया। सभी ने शहीदों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह आयोजन न केवल जानकारीवर्धक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और सम्मान की भावना जागृत करने वाला रहा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।
