views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृषि एवं उद्यानिकी आयुक्त चिन्मय गोपाल जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान दुसरे दिन निम्बाहेडा रोड पर संचालित सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सुश्री गोपाल द्वारा केन्द्र पर स्थापित सीताफल के बगीचो का निरीक्षण किया गया, जिसमें सघन वृक्षारोपण, देशभर से लाई गई सीताफल की 29 किस्मो के परीक्षण क्षैत्र, मातृवृक्ष बगीचों का अवलोकन कर जिले में सीताफल की फसल के अतिरिक्त नवीन अन्य फलो पर भी प्रदर्शन क्षेत्र एवं अनुसंधान कार्य करने हेतु सुझाव दिया।
केन्द्र पर स्थापित सजावटी पौध तैयार करने हेतु ग्रीन शेडनेट हाउस में तैयार विभिन्न सजावटी पौधो एवं मातृ क्यारियों में लगे पौधो पर चर्चा कर अधिक आय अर्जित करने पर जोर दिया। इन्सेक्ट नेट हाउस में मेवाड क्षैत्र की जलवायु हेतु उपयुक्त किस्मों के तैयार किये गये सीताफल के ग्राफ्टैड पौधो का अवलोकन कर सराहना की साथ ही केन्द्र द्वारा सीताफल एवं अन्य फलदार पौधों के उत्पादन एवं वितरण को भी सराहा। सब्जी एवं फल पौध उत्पादन हेतु निर्मित प्राइमरी हाइटेक नर्सरी में टमाटर, मिर्ची, बैगन के अतिरिक्त ऋतु आधारित सब्जी पौध एवं फूल पौध अधिक से अधिक तैयार कर सीएसआर के माध्यम से एवं सीधे किसानो को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कार्यालय परिसर में स्थापित सीताफल प्रसंस्करण की पोस्ट हार्वेस्ट युनिट का निरीक्षण कर संबंधित मशीनो सीताफल पल्पर, ब्लास्ट हार्डनर, ट्रे ड्रायर, कोल्ड स्टोरेज चेम्बर, ग्राइंडर एवं सीताफल बीजो से तेल निकालने के लिए ऑयल एक्सट्रेक्शन मशीन आदि के संचालन एवं उपयोगिता पर जानकारी प्राप्त कर किसानो को प्रसंस्करण ईकाई से लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया। प्रसंस्करण ईकाई से तैयार सीताफल पल्प के उत्पादन एवं विक्रय को भी सराहा। सुश्री गोपाल द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओ के संबंधित लीफलेट पोस्टर का विमोचन किया।
अंत में आयुक्त द्वारा सीताफल केन्द्र के स्टॉफ को इसी प्रकार अधिक से अधिक नवाचार एवं उद्यानिकी अनुसंधान कार्य कर क्षैत्र के किसानो के लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के जिला अधिकारी संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा, उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, उप निदेशक योजना कृषि आयुक्तालय के डॉ. राजेन्द्र कुमार सामोता, उप निदेशक एवं परियोजना निदेशक आत्मा प्रेम चन्द वर्मा, कृषि अनुसंधान अधिकारी रमेश आमेटा, सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी, मुकेश कुमार धाकड़, कृषि अधिकारी रामजस खटीक, गोपाल लाल शर्मा, सीताफल केन्द्र से कृषि अधिकारी नोविना शेखावत, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चन्द्र झँवर, कृषि पर्यवेक्षक माया मीणा एवं वरिष्ठ सहायक भरत सिंह उपस्थित रहे।

