views

चित्तौड़गढ़। युवा समाजसेवी अभिषेक व्यास मित्र मण्डल के तत्वावधान में उनके जन्मदिवस 27 जुलाई रविवार को प्रख्यात भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा एण्ड पार्टी द्वारा श्री खाटूश्याम भजन संध्या, गो सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। आयोजन में कई विशिष्ठ गणमान्यजन शिरकत करेंगे।
अभिषेक व्यास ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मित्र मण्डल द्वारा जन्म दिवस पर रविवार 27 जुलाई को प्रातः गौशालाओं में गो पूजन व गो सेवा की जाएगी। रात्रि 8 बजे महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में भजन सम्राट छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजन में कई विशिष्ठजन अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे व बड़ी संख्या में गणमान्यजन भाग लेंगे। मनीष पिपाड़ा, एडवोकेट प्रशान्त शर्मा, पवन शर्मा, मोहितसिंह, रोहित सिंह सुरजनियास, कुलदीप सिंह, अजय, मनोज, विवेक, हिमांशु, राहुल जोशी, जगदीश चारण, अशोक दाजेड़, कन्हैयालाल प्रजापत, जगदीश सुथार, लाभचन्द कुमावत, महेन्द्रसिंह आदि मित्र मण्डल द्वारा आयोजन की तैयारियाँ की जा रही है।
