views
महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले समारोह में होगा सम्मान

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत राज विकास संघ व अखिल भारतीय सरपंच परिषद द्वारा लोनावाला महाराष्ट्र में 29 व 30 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह में श्याम लाल शर्मा, सरपंच प्रशासक, ग्राम पंचायत, बिजयपुर, जिला-चित्तौड़गढ़, (राजस्थान) को ग्राम रत्न सरपंच के सम्मान से नवाज़ा जाएगा। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष जयंत सर्जेराव पाटिल ने बताया कि श्यामलाल शर्मा ने बतौर सरपंच के तौर पर कोरोना काल में ग्रामवासियों के लिए कर्मवीर बन कर कार्य किया और पूरे गांव को सुरक्षित रखने में हरसंभव प्रयास किये। पिछले पांच साल के कार्यकाल में ग्राम वासियों को सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध कराई जिसके आधार पर इनका चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्याम लाल शर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंच पद पर रहते हुए ग्राम विकास हेतु कई कार्य करवाए हैं जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत कचरा निस्तारण डंपिंग यार्ड सुविधा, सड़क , विद्युत व्यवस्था सुधार, भूजल स्तर व पानी की सुविधाएं बढ़ाने के लिए अमृत जल सरोवर का निर्माण, पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव के आसपास सैकड़ों की संख्या में वृक्षारोपण, शिक्षा, चिकित्सा, आवास व अन्य आधारभुत सुविधाओं को प्रत्येक ग्रामवासियों को उपलब्ध कराना इत्यादि शामिल है।
