views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बोजूँदा ग्रामवासी सर्व समाज एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में बोजूँदा निवासी स्व पुष्कर गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर तेजाजी का नोहरा बोजूँदा में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9:15 बजे स्व पुष्कर गुर्जर को मित्रमंडली द्वारा पुष्पांजलि देकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने काफ़ी उत्साह दिखाकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में रमेशचन्द्र गुर्जर ने सबसे अधिक बार 17 वी बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया।
शिविर में कुल 123 यूनिट रक्तदान कर स्व पुष्कर के मित्रों ने रक्त रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हर वेश इसी तरह रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ की तरफ़ से सम्मानित किया गया। रक्तदान संग्रहण जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की टीम द्वारा किया गया।
