views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ियों की मरम्मत के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशालय ने 71 आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग द्वारा निम्बाहेड़ा ब्लॉक की 56 एवं छोटीसादड़ी ब्लॉक की 15 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए विभाग ने 1 करोड़ 25 लाख 35300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इनमें निम्बाहेड़ा ब्लॉक की 56 में से 35 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 54 लाख 72 हजार 100 रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इन आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी इन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति से क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।
