views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। युवा व्यवसाय एवं ए.वी.वी.एन.एल से सोलर के लिए रजिस्टर्ड वेंडर केके पॉवर सॉल्यूशन के कुलदीप अग्रवाल को निम्बाहेड़ा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत निम्बाहेड़ा में सर्वाधिक सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा इलेक्ट्रिकल चूल्हा देकर लाभान्वित किया गया। केके पावर सॉल्यूशन ने पीएम सूर्य ग्रह योजना के तहत लगभग 300 से अधिक सोलर पावर एवं कुल मिलाकर 4000 किलो वाट से अधिक सोलर पावर प्लांट लगा चुके हैं इससे निम्बाहेड़ा शहर का जिले एवं राज्य में ग्रीन ऊर्जा के तहत एक आयाम स्थापित हुआ है। विधायक कृपलानी ने स्वयं सीएम शर्मा के समक्ष अग्रवाल के सोलर कार्य की सराहना की। उक्त कार्यक्रम मण्डी प्रांगण में ऊर्जा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में किया गया। जहां ऊर्जा विभाग (ए.वी.वी.एन.एल) के उदयपुर जॉन के मुख्य अभियंता आई.आर. मीणा, चित्तौड़ अधीक्षण अभियंता आर. एस. यादव, निम्बाहेड़ा अधिशासी अभियंता पी.सी. बैरवा, सहायक अभियंता विपिन सेन, कनिष्क अभियंता पूनम दुबे, समरथ कुमावत, राजेश माली आदि उपस्थित थे।
