views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र में शनिवार को सेमलिया महादेव सुरपुर से जल कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई। यह यात्रा पांडोली स्टेशन तक पहुंची। पांडोली स्टेशन पहुंचने पर उप सरपंच प्रेम देवी खंडेलवाल के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया।कांवड़ यात्रा के आगे शिव भक्त डीजे की धुन पर भगवान शिव के भजनों पर नाचते और गाते हुए चल रहे थे। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष जल कांवड़ लेकर चल रहे थे।पांडोली स्टेशन स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में महादेव मंदिर पर कांवड़ियों ने जल अभिषेक किया। ये कांवड़ यात्रा पहली बार निकाली गई थी। अभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और यात्रा का समापन हुआ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पांडोली स्टेशन के सत्य नारायण खंडेलवाल, पिंटु सुखवाल, रतन, भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री ललित खंडेलवाल, नारायण सिंह राजपूत, तुलसी राम भट्ट, जगदीश जोशी, कालू राम जाट, दिनेश सहित कई शिव भक्त मौजूद थे।
