views

सीधा सवाल। कपासन। पूजनिया रासेश्वरी देवी जी के सानिध्य में होने वाली प्रवचन शृंखला आनंद की खोज के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन उदयपुर मार्ग स्थित वाटिका में नंद किशोर सोनी की अध्यक्षता में किया गया। पूजनिया रासेश्वरी देवी जी जगद्गुरू उत्तम श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका जो की सनातन वेदिक धर्म एवं श्री कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार 37 सालों से देश विदेशों में करती आ रही हैं।देवी जी अपने ओजस्वी प्रवचनों एवं सुधुर संकीर्तन द्वारा लोगो के हृदय परिवर्तन करती हैं।गोपाल कृष्ण काबरा ने सूचना दी की पूजनिया देवी जी 28 जुलाई 11 बजे राणा प्रताप ऐरपोर्ट उदयपुर में पहुँचेगी,वहाँ से कपासन से स्वागत करने के लिए नन्द किशोर सोनी, दिलीप कुमार बारेगामा आदि अन्य गणमान्य जाएंगे।
देवी जी के सहयोगी वंदना दीदी ने बताया कि 29 जुलाई से 31 जुलाई तक देवी जी अपने प्रवचनों के माध्यम से बताएंगे कि मनुष्य कैसे शाश्वत आनंद कि प्राप्ति कर सकता हैैं।देवी जी के सहयोगी ब्रज गोपी का सेवा मिशन आश्रम वासी वंदना दीदी ने बताया रासेश्वरी देवी एक अगस्त से तीन अगस्त तक होने वाली रूप ध्यान साधना के माध्यम से सही साधना कि विधि सिखायेंगे,जिससे की मनुष्य अपने अंत करण को शुद्ध करके भगवान् का अनुभव कर सकता हैं।
दिलीप बारेगामा ने समिति कि तरफ से सभी धर्म प्रेमी नागरिक को इसी दुर्लभ प्रवचन का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस बादशाह सिंह, गोपाल सुथार,रमेश विजयवर्गीय,लाला चाष्टा, सुरेश जीनगर, राधा किशन शर्मा, मुकेश जागेटिया, नन्द लाल बोहरा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
