views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि., निम्बाहेड़ा के नीव इनीशिएटिव एवं प्रधानमंत्री के आह्वान "एक पेड़ माँ के नाम" एवं राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पौधारोपण महाअभियान, हरयालो राजस्थान संकल्पना के दृष्टिगत कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसा, ग्राम पंचायत फाचर अहिरान में वृक्षारोपण एवं वंडर वृक्ष रथ द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को छांया देने वाले औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीईईओ फाचर अहिरान गोवर्धनलाल पाटीदार, विद्यालय प्रधानाध्यापिका कौशल्या शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युनिट हेड जैन ने बताया कि कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के समस्त गांवों तथा प्लांट परिसर में लगभग 25 हजार से अधिक पौधे लगाने एवं वितरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना के आरम्भ से ही प्लाण्ट, माइन्स एवं कॉलोनी क्षेत्र तथा आस-पास के गाँवों में प्रति वर्ष वृक्षारोपण एवं संरक्षण किया जाता है, इसी श्रृंखला में "वंडर वृक्ष रथ" द्वारा ग्रामों के राजकीय विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं परिसरों, स्वास्थ्य भवनों तथा कंपनी द्वारा विकसित वंडर सीमेंट पंचफल उद्यानों सहित गांवों के मुख्य मार्गों में पौधारोपण के साथ-साथ खेतों में फलदार पौधों की बाड़ी विकसीत करने हेतु आवेदित किसान भाईयों को पर्याप्त मात्रा में फलदार पौधे का वितरण तथा उनके संरक्षण हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। जिससे पुरे क्षेत्र ग्रीन बेल्ट डवलपमेंट एवं जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। जैन ने कहा कि हमारा कार्य केवल पेड़ पौधे लगाना ही नहीं अपितु इनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी पौधा लगाने वाले की होती हैं। उल्लेखनीय है कि "वंडर वृक्षर रथ" द्वारा पौधों के वितरण के साथ ही कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के गावों के मुख्य मार्गों के दोनों ओर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कर निरन्तर रख-रखाव भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमावत द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित रामकेश मीणा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित ग्राम बांसा से कैलाश डांगी, बोथलाल अहीर, घनश्याम अहीर, श्याम सुंदर अहीर, मनोज अहीर, जितेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह, बद्रीलाल डांगी, मदनलाल अहिर, गणेश डांगी सहित ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
