views

सीधा सवाल। राशमी। उपखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर बनास नदी पर बना 52 गेट वाला मातृकुंडिया बांध लगातार चौथे साल भी छलका। बांध का गेज शनिवार दोपहर 1 बजे भराव क्षमता साढ़े 22 फीट के करीब पहुंचने के साथ ही जल संसाधन विभाग ने बांध का एक गेट खोल बनास नदी में पानी की निकासी शुरू कर दी। मातृकुंडिया बांध का जलस्तर शनिवार दोपहर 1 बजे साढ़े 22 फीट के पास पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग ने बांध का एक गेट 30 सेंटीमीटर खोल दिया। गेट से 400 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट खोले जाने से पूर्व आमजन की सतर्कता के लिए कई बार सायरन बजाकर अलर्ट किया गया। इस दौरान बांध के हाई लेवल ब्रिज पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने गेट सिस्टम की पूजा अर्चना कर बांध का 47 नंबर का गेट 30 सेंटीमीटर खोल दिया। इस दौरान भाजपा राशमी मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,मंडल महामंत्री लालू राम वैष्णव,उपाध्यक्ष सुरेश सुवालका,राकेश नुवाल, सत्यनारायण सुखवाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र रेगर,प्रशासक गणेश पुर्बिया भीमगढ़,नारायण लाल अहीर उपरेडा,भेरुलाल गुर्जर भालोटा की खेड़ी,जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल,नारायण गाडरी,राशमी थाने से एएसआई देवीलाल गुर्जर,गिलुण्ड़ चौकी प्रभारी नारायणलाल भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर बांध के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि फिलहाल बांध का एक गेट 30 सेंटीमीटर खोला गया है। जिससे बनास नदी में 400 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। बांध में पानी की आवक बढ़ने व घटने की स्थिति में बांध के गेट अधिक या कम किए जाएंगे।
