views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में मय जाप्ता के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान आमजन से संवाद कर समस्याएं सुनी गईं और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, वृताधिकारी प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह राव और थानाधिकारी दीपक बंजारा सहित क्यूआरटी दल मौजूद रहा। गश्त का दायरा सूरजपोल चौकी से शुरू होकर बावड़ी मोहल्ला, भाटपुरा, सदर बाजार, लौहार गली, गोंपालगंज, बस स्टैंड, नीमच नाका और अंबेडकर सर्कल तक रहा। गश्त के दौरान होटल और ढाबों की जांच की गई। संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को सख्त समझाइश दी गई कि वे फुटपाथ खाली रखें, जिससे यातायात बाधित न हो। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के अन्य वृतों—छोटीसादड़ी, अरनोद, धरियावद और पीपलखूंट—में भी संबंधित वृताधिकारियों और थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। सभी थाना सर्कलों में होटल, ढाबों और दुकानों की चेकिंग की गई।