views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (माय भारत), चित्तौड़गढ़ द्वारा दी ड्रीमर्स अकादमी, कपासन के सहयोग से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा शहीदों के बलिदान को स्मरण कर नई पीढ़ी को प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश जाट द्वारा कारगिल युद्ध एवं उसमें भारतीय सेना की विजय के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को साझा करते हुए की गई। उन्होंने बताया कि कैसे हमारे वीर जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा की और अपने प्राणों की आहुति दी। उपस्थित सभी युवाओं व प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। यह पहल शहीदों की स्मृति को स्थायी स्वरूप देने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी दर्शाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
कार्यक्रम में धर्मराज, मुकेश, निमाराम, अर्पित, सागर, चेतना, पूनम, सुगना, देव, सीमा, रीना एवं रवीना सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रसेवा व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की ओर से सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।
