views
ड्राइवर अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर भागा, सीबीएन की बड़ी कार्रवाई

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़/कनेरा।
ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने शुक्रवार देर रात चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो पिकअप से 1238.970 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।सीबीएन कोटा को गुप्त सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक बोलेरो पिकअप भारी मात्रा में डोडा चूरा लेकर नीमच से जोधपुर की तरफ रवाना हुई है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर निगरानी शुरू की गई। जैसे ही संदिग्ध वाहन श्रीपुरा तिराहा के पास पहुंचा, टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया।
टीम ने पीछा करते हुए हवाई फायरिंग भी की, मगर चालक नहीं रुका। पीछा करते हुए वाहन कनेरा से भावलिया गांव के कच्चे रास्ते की ओर बढ़ा। बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर पिकअप को बीच रास्ते में छोड़ मौके से फरार हो गया।
टीम ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 1238.970 किलो डोडा चूरा पाया गया। टीम ने अवैध सामग्री और वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

