168
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप नगर कुंभा नगर जैन समाज समिति का वर्धमान भवन में नवकार मंत्र जाप रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मंत्री अजीत ढीलीवाल ने बताया कि इस दौरान लगभग 45 समाजजनों की उपस्थिति रही। जाप के पश्चात गौतम पोखरना ने महिलाओं एवं पुरुषों को वर्धमानभवन में सामयिक एवं प्रतिक्रमण हेतु आने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्ष अतुल सिसोदिया द्वारा नई कार्यकारिणी हेतु उपाध्यक्ष पद के लिए मूलचंद बाघमार, सुधीर सुराणा, कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश पटवारी की घोषणा की गई। प्रताप नगर कुंभा नगर जैन समाज समिति महिला मंडल के लिए अध्यक्ष ममता नंदावत, उपाध्यक्ष कल्पना मेहता, आशा पोखरना, मंत्री अंजू कोठारी एवं कोषाध्यक्ष नेहा सुराणा की घोषणा की गई। सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। अंत में सुनील कांठेड़ द्वारा प्रभावना दी गई।
