views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बोजुंदा पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट स्थित श्री कालाजी बावजी मंदिर में नागपंचमी पर्व पर विशेष अभिषेक अनुष्ठान 29 जुलाई मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए पुजारी बाबूलाल जटिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी पर्व पर श्री शेषावतार व नागदेवता का विशेष अभिषेक अनुष्ठान किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के मध्यनजर तैयारियां की जा रही हैं।
श्रद्धालु अभिषेक पूजा में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुजन सफेद धोती - कुर्ता या सफेद कुर्ता - पजामा धारण करके सेवा लाभ ले सकते है।
सभी श्रद्धालु भक्तों की भागीदारी और सहयोग से हो रहे आयोजन में अनुष्ठान के पश्चात प्रशाद वितरित किया जाएगा।
मान्यता है कि नाग पंचमी पर्व पर अभिषेक में शामिल होने मात्र से ही कालसर्प दोष व अन्य दोष दूर हो जाते हैं।
उल्लेखनीय कि श्री काला जी बावजी मंदिर स्थल पर श्री शेषावतार, श्री काल भैरव जी, कालिका मां, अंबे माता व शिव परिवार के मंदिर भी स्थित है। यहां श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं।
