views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाविद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित एवं आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मिशन “हरियालो राजस्थान” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्रनाथ व्यास ने बताया कि मानसुन सीजन को देखते हुऎ मिशन हरियालो राजस्थान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाने एवं पालने का लक्ष्या रखा गया है, जिसके तहत सभी कॉलेज को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए निर्देशित किया गया था। इसी आदेश की पालना में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट, खेल विभाग एव महिला प्रकोष्ठ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ हेमेंद्रनाथ व्यास एव वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ भारती मेहता द्वारा करंज का वृक्ष लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थीयों के द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से आम, अमरूद जामुन, करंज, वट वृक्ष, पीपल, सीताफल आदि के फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी डाॅ पियूष शर्मा, एनसीसी प्रभारी डॉ हेमलता माहावर एवं चंद्र प्रकाश सैनी खेल अधिकारी डॉ अरुण चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य ,डॉ राजेश डांगी, डॉ भारत वैष्णव, डॉ निर्मल देसाई, डाॅ भावना हींगड़, डॉ संदीप शर्मा, डाॅ भारती वीरवाल, डॉ संजू बालोत, बी एल कोली, डॉ मेघा शर्मा, अपेक्षा नागोरी, महिपाल दान, किशन दान, ऋतु वर्मा, हुकूम चंद कोली, अक्षय, राजेंद्र एवं कार्यलय अधिकारी राजेश जीनगर सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी दीपक खटीक, निकिता राजपूत, पूजा माली, हिमांशी धाकड़ आदि उपस्थित थे।
