views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। हरियाली तीज के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत घोसुंडा में वृक्षारोपण महाभियान 2025 के अंतर्गत "मिशन हरियालो राजस्थान 2.0" के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से प्रेरणा लेकर कई लोगों ने अपनी माताओं की स्मृति में पौधे लगाए। इससे न केवल भावनात्मक जुड़ाव बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी और अधिक बल मिला।
इस मौके पर वक्ताओं ने आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की और कहा कि "हरा-भरा राजस्थान" बनाने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी विरासत भी छोड़ते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पौधारोपण की निरंतर देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।
