views
जिले में हरियाली तीज के दिन 6 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर 76वां वन महोत्सव चित्तौड़गढ़ जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के आवलहेड़ा वन क्षेत्र में आयोजित हुआ। समारोह में जिला प्रमुख गब्बर सिंह, जिले के प्रभारी सचिव एवं उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, वन विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन तथा आमजन ने भाग लेकर पौधारोपण किया।
समारोह की शुरुआत वन देवी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर जिलेभर में 6 लाख से अधिक पौधे लगाएं जा रहे हैं तथा सभी पौधों का जिओ टैगिंग कर उन्हें रिकॉर्ड में सम्मिलित किया जा रहा हैं।
प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस वर्ष ढाई करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी कम से कम 5 वर्षों तक देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ पहले से हरित क्षेत्र है, परंतु हरियाली बढ़ाना समय की आवश्यकता है।
जिला प्रमुख गब्बर सिंह कहानी ने “एक पेड़ मां के नाम”अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है बल्कि संवेदनशील समाज का निर्माण भी करता है। उन्होंने राजसमंद के पिपलांत्री मॉडल का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक सकारात्मक सोच ने पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बना दिया।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि पौधे जीवनदायिनी हैं, जो हमें ऑक्सीजन, छाया और पर्यावरणीय संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि चित्तौड़गढ़ जिले को 17 लाख पौधारोपण का वार्षिक लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से आज 6 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।
उपवन संरक्षक राहुल झाझडिया ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुख्य समारोह स्थल पर 500 से अधिक पौधों का रोपण हुआ है। साथ ही जिलेभर में किए जा रहे पौधारोपण को जिओ टैगिंग तकनीक से ट्रैक किया जा रहा है ताकि भविष्य में उनकी स्थिति की निगरानी की जा सके।
समारोह में जिले के 47 वृक्ष मित्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 5 वृक्ष मित्रों को विशेष योगदान हेतु नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह के समापन पर प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने बरगद और अशोक का पौधारोपण किया तथा जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अशोक का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने भी पौधारोपण किया और कहा कि "पेड़ जीवन का आधार हैं। केवल लगाना नहीं, संरक्षण ही असली सेवा है।"
