views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। पुलिस चौकी स्थित सरकारी हनुमान जी मंदिर पर रामचरित मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंडल के मनीष अग्रवाल द्वारा बताया कि हिम्मतलाल चौधरी के नेतृव में पुलिस चौकी चिकारड़ा में सरकारी हनुमान जी मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व पुलिस जवानों द्वारा हनुमानजी को चोला चढ़ाया वही सुंदर डेकोरेशन किया गया। चौकी परिसर में विभिन्न भक्तों ने भिन्न भिन्न व्यवस्थाओं में अपना अहम योगदान दिया। भक्तों की ओर से प्रसाद का भोग लगवाया गया। इस मौके पर रामचरित मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड के पाठ की शुरुवात 8 बजे से की गई । जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहा। अंत मे पुलिस जवानों द्वारा मां आरती कर प्रसाद का वितरण किया इस मौके पर मंडल के मदनलाल खंडेलवाल ,रामचंद्र सोनी, मनीष अग्रवाल, के साथ शुभाष अग्रवाल, राहुल वीरानी , उदयलाल गुर्जर, प्रवीण लखारा कन्हैयालाल प्रजापत फौजी के साथ सेकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी ने उपस्थिति दर्ज करवाई। भजन गायक कलाकार के रूप मे भादसोड़ा के मुकेश सोनी थे। प्रसाद का भोग दिनेश अग्रवाल ,सुभाष अग्रवाल, राहुल विरानी, पुलिस चौकी स्टाफ के ओर से रहा।
