views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। पेड़ पौधों पर ही मानव जीवन आधारित है। जिस प्रकार मानव में हलचल रहती है इस प्रकार पेड़ पौधे भी हलचल कर अपनी जुबानी से लोगों को आकर्षित करते हैं। उक्त बात उपखंड अधिकारी डूंगला द्वारा हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहि । उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार अमृता देवी सहित उनके परिवार ने पेड़ को बचाने के लिए अपने जीवन सहित परिवार की आहुति दे दी । लेकिन पेड़ नहीं काटने दिया। इस प्रकार अपने को भी अपने प्राणों की बाजी लगाकर पेड़ पौधों को बचाना है वहीं अधिकाधिक पौधारोपण भी करना है । इस मौके पर टीडीआर गुणवंत माली ने कहा कि हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पूरे राजस्थान में सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अपने को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करना है । मीडिया के पवन अग्रवाल ने आधिकारिक पौधारोपण करने का आह्वाहन किया वही क्षेत्र में कट रहे पौधों पर भी चिंता जताते हुए उसे पर रोकथाम लगाने की बात कही। । विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत ने बताया कि भाटोली बागरियान मुख्यालय पर 2 हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया । जिसमें से रविवार को 800 पौधे लगाए गए । जिसमे सर्वाधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली बागरियांन के छात्र-छात्राओं द्वारा रोपित किये गए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत ,आंगनवाड़ी, चिकित्सालय ,वेटरनरी, वन विभाग के साथ अनेक विभागों के अधिकारी प्रतिनिधियो ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया । प्रधानाचार्य भगा लाल ने कहा कि एक सप्ताह के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कर दिया जाएगा वही इसका जिम्मा भी छात्र-छात्राओं ने अपने सर पर लिया है । यहां यह बतादे की हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान मुख्यालय पर आयोजित किया गया। इस दौरान टीडीआर गुणवंत माली, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डूंगला, विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत , डूंगला आईटी के मोहनलाल तेली , सरपंच ओंकारलाल , प्रधानाचार्य भगालाल मेघवाल सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही। अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विचारों में पेड़ों की महत्ता उसका उपयोग को लेकर विस्तृत जानकारियां देते हुए अधिक अधिक पौधारोपण को लेकर प्रेरित किया। यहां कोरोना काल को लेकर भी चर्चा की और बताया कि किस प्रकार ऑक्सीजन पेड़ों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है तथा उसका दैनिक जीवन में कितना महत्व है बताया। डॉ बनवारी लाल शर्मा ने औषधि पौधों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मंगलवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी, लक्ष्मी लाल मेनारिया, उदयनाथ ,धनराज गाडरी ,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर ,छात्र संघ अध्यक्ष किशन लाल जाट, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल मीणा, अरुण कुमार दाधीच स्थानीय विद्यालय के साथ समस्त पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक गण ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम के साथ गांव के सैकड़ो ग्रामीण की उपस्थिति रही।
