252
views
views

सीधा सवाल। कन्नौज। राजकीय उ.मा.वि. कन्नौज में पदस्थापित रहे तथा वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले के रा.उ.मा.वि. बारावरदा में कार्यरत प्रधानाचार्य सतीश कुमार दाधीच नि.पारलिया को प्रतापगढ़ के जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मानित किया गया। पी.ई.ई.ओ. कन्नौज प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि दाधीच ने कन्नौज विद्यालय में पदस्थापित रहते हुए भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के लिए कई विकास कार्य करवाए जिससे विद्यालय का शैक्षिक व भौतिक विकास हुआ। सम्मान समारोह में प्रतापगढ़ जिला स्तरीय अधिकारियों सहित प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.तलाया माणक लाल जारोली,गणमान्य नागरिक,वरिष्ठ जन आदि उपस्थित रहे। सतीश कुमार दाधीच को उक्त सम्मान मिलने पर समस्त स्टॉफ ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
