views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हेल्पिंग हैंड्स क्लब के सदस्यों द्वारा रविवार को दुर्ग स्थित नर्सरी के आस पास एंव पास के कुंड पर सफाई की गयी। मोहित पुरी गोस्वामी ने बताया कि जहाँ आज का युवा आजकल विलासिता में, नशा करने में अपना समय व्यतीत कर रहा है वही हेल्पिंग हैंड्स से जुड़े सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार को समाज सेवा से जुड़े कार्य करने का निर्णय कर उसका अनुसरण किया जा रहा है । क्लब के सदस्य आदित्य गोस्वामी ने बताया की दुर्ग हमारी विरासत है जिसका परचम पूरे विश्व में फैला हुआ है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसकी खूबसूरती पर दाग़ लगाने का अनुचित कार्य किया जा रहा है, जिसे रोकना हमारा कर्तव्य है । कुछ लोग दुर्ग पर गुमने के बहाने आते है ओर शराब सेवन करते है और शराब की बोतले ग्लास आदि का कचरा वही छोड़ कर चले जाते है, जिन्हे आज हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने मिलकर साफ किया। साथ ही सभी से निवेदन भी करते है कि हमारी विश्व विख्यात विरासत को नुकसान ना पंहुचाये । क्लब के सदस्यों में वहां पियूष जेथी, भौमिक सैनी, रमन सिंह भाटी, कृष्णा सोनी, हिमेश गौड़, राहुल गोस्वामी, जय भारती गोस्वामी, सत्विक सुखवाल सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
