views

सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय विजयवर्गीय समाज की ओर से सावन महोत्सव एवं भक्त शिरोमणि मीराबाई की जयंती परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाई गई।विजयवर्गीय समाज महिला मंडल की अध्यक्ष निवेदिता विजयवर्गीय ने बताया कि स्थानीय हनुमान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजयवर्गीय मेवाड़ प्रांत महासभा के अध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला महासभा सुधा विजयवर्गीय,किरण विजयवर्गीय उदयपुर तथा अध्यक्षता स्थानीय समाज के अध्यक्ष राज विजयवर्गीय ने की कार्यक्रम में महिलाओं मीराबाई के भजनों की प्रस्तुति दी तथा महिलाओं में लहरिया प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यक्रम में महिला मंडल की मोनिका,चेतना चंद्रकला,रेखा,भाविका,अनीता,नेहा,चंदा,रंजन,पायल बादाम देवी गीता देवी कुसुम लता,विष्णु कांता कौशल्या देवी, कला देवी, उर्मिला,संगीता,गायत्री, सुनीता, प्रिया, अर्चना,दीपिका,कांता देवी, तुलसी देवी, राधा देवी,आजाद देवी आदि महिलाएं उपस्थित थी। अन्त में सामूहिक् स्नेहभोज का आयोजन किया गया।अनीता विजय वर्गीय ने आभार व्यक्त किया।
