168
views
views

सीधा सवाल। कन्नौज। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्नौज में "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत हरियाली तीज को वृक्षारोपण किया गया। कन्नौज पी.ई.ई.ओ.प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय परिवार द्वारा हरियाली तीज पर विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए तथा इन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्टाफ साथी योगेश कुमार मीणा, संतोष कुमार,राहुल सिंह शेखावत,पूर्णिमा पारीक,खुशबू वैष्णव,लाड सुखवाल,कांता जोशी,रश्मि तंबोली,मधुसूदन पारीक,वर्तिका,सेवानिवृत कर्मचारी मकबूल सहित विद्यालय परिवार,छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
