views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। रविवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम से हरियाली तीज के अवसर पर गोरसिया ग्राम में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया। बिजयपुर सरपंच प्रशासक श्यामलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे जीवन में वनों का अलग ही महत्व होता है। जंगल के घने वृक्ष जल को शुद्ध करते हैं, वायु को प्रदूषण मुक्त करते हैं, भोजन और जीवन रक्षक दवाएं मुहैया करवाते हैं। साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी यह जीवनदायी होते हैं। यह धरती का श्रृंगार होते हैं इसलिए पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। सरपंच प्रशासक शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर 1800 पौधे लगाए गए हैं। जिसमें आम, अमरूद, पीपल, सीताफल, शहतूत, बांस, करंज, आंवला आदि शामिल है। इन पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी और पानी की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, सहायक सचिव राजेंद्र कुमार सेन, वार्ड पंच राधा भील, हर्षवर्धन सिंह, हुक्मीचंद रेगर, कालू लाल व स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
