चित्तौड़गढ़ / कपासन - मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया से कपासन तीस किलोमीटर तक कांवड़ यात्रा का आयोजन
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुण्डिया से श्री अमरनाथ कांवड़ यात्रा संघ की कांवड़ यात्रा का रविवार को आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत भगवान मंगलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ की गई।श्री अमरनाथ कावड़ यात्रा संघ के पंच कैलाशी महेश पलोड़ ने बताया कि रविवार सुबह बड़ी संख्या में कांवड़िये मातृकुंडिया तीर्थ स्थल पहुंचे। कांवड़ियों ने पवित्र कुंड पर पूजा अर्चना की और कलशों में जल लेकर भगवान मंगलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद सुबह 9:15 बजे कावड़ यात्रा शुरू हुई। जिसमें कई महिलाएं भी सम्मिलित हुई।यात्रा के संपूर्ण मार्ग में कांवड़िये हर हर महादेव, जय भोले के नारे लगाते हुए और ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए निकले।मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया से प्रारंभ हुई 30 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कई गांवों और स्थानों से होकर गुजरी।यात्रा मातृकुंडिया से शुरू होकर नयाखेड़ा, डिंडोली, बाबरिया खेड़ा, बामनीया चौराहा और भूपालखेड़ा से होते हुए नगर के राज राजेश्वर तालाब की पाल पर पहुंची। जहा नगर के प्रमुख जनों द्वारा स्वागत किया गया।कावड़ यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।फिर सरोवर हनुमान जी, सदर बाजार, पांच बती चौराहा, स्टेशन मार्ग पुलिस थाना और मुख्य राज्य मार्ग से होकर पिपलेश्वर महादेव जी और न्यायालय परिसर स्थित न्यायेश्वर महादेव जी के दर्शन करते हुए अंत में कपासन के सब जेल स्थित विजयेश्वर जलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई।यहां पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने सभी कांवड़ियों का स्वागत किया।यात्रा के दौरान कांवड़िये मार्ग में आने वाले सभी शिवालयों पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे। कई स्थानों पर कांवड़ियों के स्वागत की तैयारियां भी की गई।पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव के नेतृत्व में धर्म ध्वजा के साथ कांवड़ियों का अभिनंदन किया गया।
