views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुआ। शिविर में चित्तौड़गढ़ जिले के साथ-साथ प्रतापगढ़, बांसवाड़ा,सहित जिले के कुल 250 स्थानीय सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह शिविर केवल प्रशिक्षण मात्र नहीं, बल्कि कांग्रेस के नव-निर्माण का मंच बना, जहाँ कार्यकर्ताओं को संगठन, विचारधारा और संवेदनशील नेतृत्व की गहन समझ दी गई।
शिविर के समापन सत्र के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा,
"कांग्रेस का कार्यकर्ता केवल चुनाव लड़ने वाला नेता नहीं, वह विचारधारा का वाहक, जनसेवा का प्रतीक और संवेदना का सच्चा प्रतिनिधि होना चाहिए। पदों की लालसा छोड़कर यदि कार्यकर्ता करुणा,अहिंसा और सामाजिक न्याय का व्रत लें, तभी गांधी का भारत और कांग्रेस की आत्मा पुनः जीवित होगी।"पवन खेड़ा ने शिविर में आए हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव ने कहा कि "यह शिविर किसी राजनीतिक औपचारिकता का हिस्सा नहीं, बल्कि जन-आंदोलन की तैयारी का प्रारंभ है। हमें समाज से जुड़ने का संकल्प लेना होगा। कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर करुणा, न्याय और जवाबदेही की राजनीति को मजबूत करें।" उन्होंने ‘चूल्हे से रिश्ता’ जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को जमीन से जोड़ने का यही एकमात्र मार्ग है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभाग प्रशिक्षण प्रभारी आज़ाद पालीवाल ने कहा शिविर में महात्मा गांधी की रचनात्मक गतिविधियाँ, ग्राम स्वराज, सामाजिक न्याय, पैसा कानून, सूचना का अधिकार कानून, मनरेगा, सोशल ऑडिट, और जन प्रतिनिधियों की भूमिका जैसे विषयों पर गहन संवाद हुआ।
शिविर के समापन पर वर्तमान सरकार द्वारा स्थानीय निकायों के 5 वर्ष के समाप्ति के उपरांत भी चुनाव नहीं करवाने के विरुद्ध आंदोलन करने का संकल्प पत्र तैयार किया गया जिसमें आगामी 20 अगस्त को जयपुर में स्थानीय निकायों के चुनाव करवाने एवं उन्हें संवैधानिक अधिकारों को दिलाने के लिए आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई।
समापन सत्र में पूर्व विधायक सुरेंद्र जाडावत ने भी संबोधित किया और कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत होगा और धन्यवाद ज्ञापन किया।समापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष भेरू लाल जाट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले पंचायती राज और नगर निकायों में जीत हासिल करेगी।राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के चित्तौड़ ग्रामीण जिला अध्यक्ष गिरधारी लाल जाट एवं शहर अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, संगठन महासचिव ओमकार वर्मा संभाग प्रभारी धीरज डामोर से प्रभारी पंकज उपाध्याय ने शिविर के सफल आयोजन में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। और अतिथियों को संविधान की तस्वीर दी गई।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट,
प्रदेश कांग्रेस सचिव रणजीत लोट, जिला महासचिव अहसान पठान,महेंद्र शर्मा, कार्यालय प्रभारी गणेश जाटोलिया, RGPRS के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश साहू,दिनेश भोई,सरपंच भागचंद धाकड़,प्रकाश धाकड़,मंडल अध्यक्ष अशोक लड्डा,दिनेश सोनी,महावीर सिंह राव,राजदीप सिंह राणावत,नगर अध्यक्ष अनिल सोनी,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट,लोकेश जाट,युवराजश्रीमाली,रामलाल जाट,नगर अध्यक्ष रोमी पोरवाल,संदीप बोहरा,भंवर लाल रैगर,रामेश्वर लाल बैरवा,वाहिद खान,रामस्वरूप बिलोदा,मदन लाल जाट,देवी लाल अहीर,अनिल जाट,विजय सिंह राणावत,देवी लाल गुर्जर,दुर्गेश मेवाड़ा,प्रदीप पुरोहित,शंभू प्रजापत,सुमित शर्मा, भगवती लाल खटीक,मुकेश मेनारिया,शांति लाल मेनारिया,गौरव मेडतवाल, RGPRS जिला अध्यक्ष माधव लाल अहीर,हिदायत तुला खान, नानू राम आमेंरिया,गोपाल जाट,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह,जितेंद्र रैगर,रजत जीनगर,अर्जुन रायका,सत्यनारायण सेन,दिनेश व्यास,तेजपाल भोई,सियाराम जाट,राहुल शर्मा,गोर्वधन जाट सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
