views

सीधा सवाल। कनेरा। पर्यावरण संरक्षण, हरित राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम जैसे पुनित लक्ष्य को लेकर सौरभ सेकेंडरी स्कूल कनेरा द्वारा पौधारोपण किया गया। संस्था प्रधान पप्पू सोनी,विद्यार्थियों में दीया, दीक्षिता, वर्षा, यशोदा, शुभम, दिलखुश, पवन गोविंद आदि एवं, शिक्षक-शिक्षिकाएं सूरज देवी सोनी, मीना जैन,सुनील ,भरत अहीर, मुकेश धाकड़,इमरान मंसूरी तथा ग्राम पंचायत कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल जैन, मंडल महामंत्री मोनू मारू, डॉ.बनवारीलाल, डाॅ.ओंकार लाल, स्टाफ संजय , संदीप चौधरी, रामानुज वैष्णव आदि की उपस्थिति में हरियाली तीज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कनेरा के प्रांगण में पौधरोपण का कार्य किया गया, संस्था प्रधान ने बताया कि पौधारोपण से आमजन पेड पौधे के बारे में जागरूकता व रूचि बढ़ेगी कि पेड़ के बिना मानव जीवन की कल्पना भी असंभव है।
