294
views
views
27 से 31 जुलाई तक टीबी रोगियों के उपचार के लिए चलाया जाएगा अभियान

सीधा सवाल
पाली जिले में निक्षय मित्र पहल के तहत 27 से 31 जुलाई तक टीबी रोगियों को उपचार के दौरान पौष्टिक आहार और पोषण सहायता प्रदान करने के लिए निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग इस अभियान को गति दे रहा है।
डॉ. मारवाल ने बताया कि अभियान में चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वयं निक्षय मित्र बनकर सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल में सहभागी होंगे। आज जिले में 151 निक्षय मित्र बने और 72 पोषण किट वितरित किए गए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. उज़मा जबीन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 27 से 31 जुलाई तक जिले में ‘निक्षय मित्र अभियान’ चलाया जाएगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर निक्षय मित्र बनकर पोषण किट वितरित करेंगे।
