483
views
views
आरोपी पूर्व में मारपीट, चोरी, लूट, और नकबजनी जैसे कई मामलों में शामिल रहा है

सीधा सवाल
पाली जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशानुसार वृताधिकारी सुमेरपुर जितेंद्र सिंह, आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी नाणा रतनसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सम्पत्ति संबंधी लंबित प्रकरणों में वांछित मुलजिम आशाराम गरासिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 जून 2025 को प्रार्थी यशवंत कुमार, पुत्र जोहारमल, निवासी बेड़ा, और भटाराम, पुत्र मोतीराम, निवासी लुंदाड़ा, ने थाना नाना में शिकायत दर्ज की। शिकायत के अनुसार, 14 जून 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे आमलिया गांव से नाना के बीच मानाजी मंदिर के पास पांच व्यक्तियों ने पिकअप गाड़ी से रास्ता रोककर यशवंत कुमार के साथ मारपीट की और उनकी सोने की चैन लूट ली। उसी दौरान भटाराम के साथ भी मारपीट कर उनकी जेब से 2000 रुपये, एक वीवो कंपनी का फोन और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया। इस मामले में थाना नाणा में विभिन्न धाराओ में मुकदमा नंबर तहत दर्ज किया गया।अनुसंधान के दौरान पुलिस ने शातिर अपराधी आशाराम गरासिया को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की। आशाराम, जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में मारपीट, चोरी, लूट, और नकबजनी जैसे कई मामलों में शामिल रहा है, पिछले दो महीनों से लगातार जगह बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस टीम ने गहन सूचना संकलन और मुखबिर तंत्र के सहयोग से कठिन परिश्रम आशाराम उर्फ आशिया, पुत्र लालाराम गरासिया उम्र 27 वर्ष , निवासी पाटरिया कोयलवाय को गिरफ्तार किया गया।