231
views
views

सीधा सवाल राशमी। मातृकुंडिया बांध से शनिवार को छोड़ा गया पानी बनास नदी में राशमी कस्बे तक रविवार प्रातः पहुंच गया। बांध का एक गेट शनिवार को 30 सेंटीमीटर खोला गया था। जो लगातार खुला हुआ है। बांध से छोड़े गए पानी से डाउनस्ट्रीम में बने मातृकुंडिया,देवपुरा,गेगपुरा एनीकट लबालब भर गए। वहीं राशमी एनीकट आधे से ज्यादा भर गया। मातृकुंडिया बांध को देखने तथा बनास नदी में छलक रहे एनिकटों को देखने के लिए रविवार को ग्रामीणों की आवाजाही लगातार जारी रही।
