views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
स्थानीय कस्बे में स्थित जैन तीर्थ श्री करेड़ा पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोरो ने मंदिर की पीछे की दीवार से मन्दिर में घुस कर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर शुशोभित आभूषणो की चोरी की । जिसकी सूचना प्रातः मन्दिर में उपस्थित कर्मचारियों को लगी । मन्दिर के कर्मचारियों ने तुरन्त प्रभाव से स्थानीय थाना पुलिस को दी । सूचना पर भूपालसागर थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी मय जाप्ता मौका स्थल पहुँचे और कर्मचारियों से मन्दिर में चोरी हुई सामग्री की जानकारी ली । साथ ही थानाधिकारी सोलंकी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर चोरी की घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी । वही पुलिस ने चोरी की घटना का पता लगाने के लिए पुलिस एमओबी और साइबर सेल की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया । थानाधिकारी लादूलाल सौलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में चोरी की घटना की लिखित रिपोर्ट मन्दिर कमेटी के सक्रिय सदस्य महेन्द्र सेठ ने दी । जिसमे बताया कि कल दिनांक 26.07.25 शनिवार को मध्यरात्री जैन मन्दिर में चोरी होने की जानकारी कर्मचारी रफिक अली ने फोन कर मुझे जानकारी दी की यहाँ रात्री में चोरी हो गई है । सुबह 5.15 बजे मन्दिर के पुजारी. भेरुदास वैष्णव और चोकीदार भंवरसिंह रावत ने जब मन्दिर के गर्भगृह के द्वार खोला तो देखा की भगवान पार्श्वनाथ के सिर पर मुकूट मय कुण्डल जिसक वजन लगभग 1 किलो 400 ग्राम, दोनों हाथो के बाजू जिनक वजन लगभग 250 ग्राम उक्त दोनो आभूषण चांदी से निर्मित है और उन पर सोने की परत चढी है । वही पीतल धातु से निर्मित अष्ठमंगल की थाली जिसका वजन 150 ग्राम के साथ मे दो पीतल धातु से निर्मित भगवान की प्रतिमा जिनका वजन लगभग 100 ग्राम है ये सभी आभूषण मन्दिर से चोरी हो गए है । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोरो की तलाश में जुड़ी ।
पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव पहुँचे घटना स्थल
श्री करेड़ा पार्श्वनाथ मन्दिर में बीती रात को चोरी को घटना की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक हरजीलाल यादव भी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर भूपालसागर थानाधिकारी को चोरी की वारदात का खुलासा करने में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पुलिस एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए ।
