views
अखिल भारतीय साहित्य परिषद का पारिवारिक वन भ्रमण कार्यक्रम भड़क महादेव बिजोलिया में संपन्न

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ विभाग द्वारा एक दिवसीय वन भ्रमण का आयोजन बिजोलिया स्थित भड़क महादेव पर रखा गया। वन भ्रमण संयोजक पंकज कुमार झा ने बताया कि इस अवसर निंबाहेड़ा एवं चित्तौड़गढ़ से से 62 से अधिक कार्यकर्ता वन भ्रमण में सम्मिलित हुए। भ्रमण का प्रमुख आकर्षण बिजोलिया स्थित भड़क महादेव झरना ( सेवन वॉटरफाल), प्राचीन मंदाकिनी शिव मन्दिर एवं प्राचीन जैन मन्दिर रहा। कार्यकर्ताओं ने परिवार सहित इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गोस्वामी तुलसी दास जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश अग्रवाल ने की एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् ललिता गाजरे रही। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार झा ने किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य नरेंद्र मोरे ने गोस्वामी तुलसी दास जी के जीवन प्रसंग सुनाकर उनकी साहित्यिक रचनाओं का स्मरण करवाया। रामचरित मानस, विनय पत्रिका, कवितावली, गीतावली, दोहावली और हनुमान चालीसा तुलसीदास जी की प्रमुख कृतियां हैं जिन्हें पढ़ कर हम आज भी प्रेरित होते हैं और सनातन संस्कृति की रक्षा करने में समर्थ होते हैं। रामचरितमानस का अंश सुंदरकांड आज भी भारतीय घरों में मंगलवार एवं शनिवार को श्रद्धा के साथ पाठ किया जाता है। मुख्य अतिथि ललिता गाजरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुगल आक्रांताओं से ग्रस्त भारतीय समाज को नई दिशा देने के लिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना हिंदी अवधी और बृज भाषा का उपयोग कर की। जिसे पढ़ कर न केवल तत्कालीन समाज जागृत हुआ बल्कि आज भी वह ग्रंथ उतना ही प्रासंगिक है। सुरेश अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सनातन समाज को जागृत करने में तुलसीदास जी की महती भूमिका रही। आज भी हिंदू घरों में उनकी रचना हनुमान चालीसा बच्चे बच्चे को याद है। इस अवसर पर परिषद की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्यामा सोलंकी, चंद्र प्रकाश आमेटा, उमेश शर्मा, अभय सिसोदिया, एडवोकेट रतन लाल राजोरा, एडवोकेट रणवीर सिंह, एडवोकेट ज्ञान चंद धाकड़, एडवोकेट संतोष शर्मा,
महिला प्रकोष्ठ निंबाहेड़ा नगर अध्यक्ष तरुणा गोखरू, सुशीला माहेश्वरी, शिखा झा, दीपिका शर्मा, विजय कुमार लड्ढा, अनिल पगारिया, नाथूलाल कदमालिया, यशवंत जोशी, अनिल चपलोत, नरेंद्र राव मोरे, कृष्णा सिन्हा, लीलाधर चौबीसा, योगेश सुखवाल, सुनील सुखवाल, वीरेंद्र सिंह, माया पाटीदार, दिनेश धींग, राकेश काबरा सहित प्रमुख कार्यकर्ता परिवार सहित उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया।
