views

सीधा सवाल। बेगूं। रावतभाटा सहित आसपास के क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश एवं बेगूं क्षेत्र में गत रात्रि हुई भारी बारिश से आस पास के सभी नदी नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश से ब्राह्मणी नदी अपने पूरे उफान पर आने के कारण ग्राम पंचायत गोपालपुरा का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। मध्यप्रदेश के क्षेत्र में हुई तेज बरसात से सबसे बड़ा उमरचा तालाब पूरा भर जाने से चादर चलने लगी है, जिससे नेरालिया खाल अपने पूरे उफान पर आ गया है। ग्राम पंचायत गोपालपुरा के गणेशपुरा, उमरचा, नगपुरा, बोरदा, रामनगर पूरी तरह टापू बन कर कैद हो गए। लगभग रात्रि 12 बजे से ही रस्ते बंद हो गए, जो सोमवार को भी बंद है। ऐसी स्थिति में अगर इन गावो में कुछ आपातकालीन कार्य जैसे किसी महिला को प्रसव, किसी बीमार व्यक्ति को इलाज की जरूरत हो तो निकलने का कोई रास्ता नहीं है। बताया गया कि बोराव गोपालपुरा में ब्राह्मणी नदी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जो कभी भी टूट सकती है ऐसे में यह संकट और गहरा सकता है। क्षेत्र के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है एक और भारी बारिश दूसरी ओर नदी नाले उफान पर आने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों की फसल नष्ट हो गई, कई जगह खेतों में पानी भर गया है, वहीं दूसरी ओर बिजली के खंभे गिर जाने से रात में ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ा। गोपालपुरा से बोरदा रामनगर का रोड पूरी तरह जगह जगह से टूट चुका है, बोरदा गांव के पास नालें पर बनी पुलिया भी बारिश से क्षतिग्रस्त होने लगी है। ग्राम वासियों सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
