views

सीधा सवाल। कपासन। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में अंबेश सौभाग्य स्वाध्याय भवन में महासाध्वी कंचन कवर व सुलोचना श्री जी सुलक्षणा श्री जी के पावन सानिध्य में भिक्षु दया हम भी करते हैं।एक दिन साधु वेश धारण कार्यक्रम का आयोजन 29 जुलाई मंगलवार को किया जाएगा। इस आयोजन में कम से कम पांच सामायिक का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान महिलाएँ घर घर से गोचरी लेकर अंबेश भवन मे करेंगे।जिस तरह जैन साधु साध्विया गौचरी लेकर आते हैं।उसी तरह धोवन पानी के साथ एक साथ बैठकर गौचरी करेंगे। इस तरह समाज मे बडा ही मनमोहक दृश्य लगेगा।संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया ने बताया कि साधु जिस तरह गोचरी लेकर आते हैं। वैसे ही महिला मंडल के सदस्य वाइट साड़ी एवं लाइट पिंक कलर की साड़ी की वेशभूषा में ओगा के साथ प्लास्टिक की टिप्पण में अलग अलग घर से लेकर आयेंगे। भिक्षु दया का महत्व समझाते हुए कहा जिस तरह जिसके आपके जीवन परिवर्तन आए एक दिन की भिक्षु दया सदा के लिए बन जाए। भिक्षु दया के एक दिन के आयोजन में ईकावन श्राविका भाग लेगी। मंगलवार को घंटाकर्ण महावीर का जाप 9.00 से 9.30 बजे प्रातःकाल होगा। जिसके प्रभावना के लाभार्थी भीलवाडा के मनोहर लाल मेहता होगे।
