315
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। क्षेत्र के प्रसिद्ध बिनोता खाकलदेव मंदिर पर नाग पंचमी का पर्व आज 29 जुलाई मंगलवार को धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। खाकल देव विकास कमेटि के सचिव अनिल शर्मा व सदस्य प्रकाश मुनेत ने बताया कि मंगलवार नागपंचमी पर्व के लिए मंदिर परिसर, धर्म शाला में आकर्षक विद्युत सजावट की गई।, खाकल देव कमेटि के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत की उपस्थिति में मंदिर पर हवन पूजन किया जाएगा। मंदिर पर फ्लावर बलून डेकोरेशन ,गुलाब के फूलों से नागराज सहित मंदिर की सभी प्रतिमाओं को सजाया जाएगा। सुबह सवा दस बजे बाद मंदिर में नागपंचमी का हवन पूजन किया जाएगा। हवन के पश्चात मोहन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि मंदिर परिसर में एक शाम बिनोता खाकल देव के नाम भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
नाग पंचमी पर्व को मनाने को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है।
