views

सीधा सवाल। कपासन। ग्राम पंचायत छापरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीतिया में तीन कमरों की छत जर्जर अवस्था में आने पर ग्रामीणों द्वारा स्कूल में पहुंचकर कमरों को सही करवाने एवं नये कमरों के निर्माण की माग की।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय परिसर में पहुंचे जहां मिडिल स्कूल के तीन कमरों की छत जो कि आरसीसी से निर्मित है जो अत्यन्त क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इनके लेण्टर फट रहे हैं एवं और झूक गये है तथा कमरों में पानी टपक रहा है। कमरों का प्लास्तर गिर रहा हैं। सरिये बाहर निकल आये है। उक्त विद्यालय में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय में 6 अन्य कमरे पट्टियों से निर्मित है उनकी छत से भी पानी टपक रहा है। विद्यालय में करीब 140 विद्यार्थियों का नामांकन है एवं कमरों के अभाव में शिक्षण व्यवस्था सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। विद्यालय की चार दीवारी के पास खेल मैदान हेतु 4 बीघा भूमि आंवटित हैं।लेकिन उस पर भी अतिक्रमण हैं। जिसे हटाने की मांग की गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार नासिर बेग मिर्जा मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन देकर विद्यालय सम्बन्धी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर को भी पन्न लिखकर विद्यालय सम्बन्धी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।इस अवसर पर छापरी सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल भील, प्रेमपुरी गोस्वामी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, ऊंकार जाट, प्रकाश जैन, गोवर्धन पुरी, कैलाश नायक, शांति लाल जाट, सत्य नारायण शर्मा, सुरेश गाडरी, किरण नायक, उदय राम लौहार, राजू रावल, जगदीश जाट, रोशन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
