views

सीधा सवाल। कपासन। सूफी संत दीवाने शाह के तीन दिवसीय उर्स में कानून व्यवस्था की तैयारीयो को लेकर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका,पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव,तहसीलदार एम नासिर मिर्जा बैग,सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया।इस अवसर पर दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ललित टॉक, विश्व हिंदू परिषद नेता गोपाल काबरा,पूर्व पार्षद शिव शंकर उपाध्याय,लक्ष्मी लाल आचार्य, पूर्व पार्षद अब्दुल कलाम,भूपेश गोठवाल, इब्राहिम टेलर, अखिलेश तिवारी,राकेश आचार्य, रोहित सिंह राजपूत,मुख्तियार पटेल,साबिर हुसैन, दरगाह कमेटी सदस्य शराफत भाटी एवं हाजी जैनुद्दीन,सूर्य प्रकाश सिरोया, मनोज चाष्टा,विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव,शंकर व्यास,पार्षद प्रतिनिधि गौरव दाधीच,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रामपाल सरगरा सहित कई प्रमुख जन उपस्थित रहे।बैठक में नगर पालिका अधीसाक्षी अधिकारी के बैठकों में सम्मिलित नहीं होने पर सदस्यों ने नाराज की जताई।पुलिस उप अधीक्षक ने धारदार हथीयारों की दुकान नहीं लगाने के निर्देश दिये ।उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका को प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया।स्वच्छता की दृष्टि से निकटवर्ती नगर पालिका से चल शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।उर्स में आने वाले जायरिनो की सुविधाओ ओर पार्किंग, बेरीकेटिंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह कमेटी सदस्य, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
