1722
views
views
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र में बीते 24 घंटे से बरसात का क्रम लगातार जारी है, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम गति की बरसात लगातार हो रही है। इसी दौरान बेगूं विधानसभा क्षेत्र के रावतभाटा क्षेत्र में भी बारिश के चलते बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। बरसात को लेकर अलग-अलग तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक मगरमच्छ के पानी से बाहर आने और वापस पानी में लौटने की घटना दिखाई दे रही है। यह वीडियो रावतभाटा क्षेत्र के समर ब्रिज का बताया जा रहा है जहां चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने से राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोले गए और इसी के साथ यह मगरमच्छ बाहर आ गया। जो वापस पानी में लौट गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है।
